Wednesday , 25 December 2024
Home आगरा STF caught three smugglers with 19 kg charas in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़​क्राइम

STF caught three smugglers with 19 kg charas in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एसटीएफ ने पकड़ी करीब एक करोड़ रुपये की चरस. नेपाल से रोडवेज बस में लेकर आ रहे थे तस्कर. तीन तस्कर अरेस्ट…

आगरा में एसटीएफ को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने आगरा के वाटर वर्क्स के यमुना पुल से तीन तस्करों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 18.980 किलो ग्राम चरस बरामद की है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 94 लाख रुपये हैं. तीनों तस्कर ये चरस नेपाल से रोडवेज बस में लेकर आगरा आ रहे थे. सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने तीनों को अरेस्ट कर लिया.

यूपी एसटीएफ को विगत काफी दिनों से विभिन्न माध्यमों से निरन्तर यह सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य कोरोना कल के बाद पुनः सक्रिय हो गये है और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में भारी मात्रा मे चरस की खेप कैरियरो के माध्यम से भेजने वाले है। शनिवार रात को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चरस की खेप लेकर बस द्वारा नेपाल से गोरखपुर, लखनऊ होते हुये जनपद आगरा आएंगे, यहां से इसकी आपूर्ति स्थानीय स्तर पर एवं आस-पास के जनपदों में की जायेगी. एसटीएफ की टीम ने आगरा पहुंचकर थाना छत्ता क्षेत्रार्न्तगत यमुना पुल सर्विस लाइन रोड पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास से तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Image

पकड़े गए तस्करों के नाम
1-इतंजार पुत्र शमशुल हसन निवासी गली नं0-3, मदीना कॉलोनी, नूरनगर, कोहिनूर रोड थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद.
2- कृष्णा कुमार कायस्थ पुत्र विनोद प्रसाद निवासी ग्राम मौजे रकसौल, थाना हरैया, मोतिहारी (बिहार)
3-आदित्य कुमार शाह पुत्र अशोक कुमार शाह निवासी ग्राम मौजे रकसौल, थाना हरैया, मोतिहारी (बिहार)

ये सामान किया बरामद
18.980 किलो ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 94 लाख रूपये)
01 अदद मोबाइल फोन।
04 अदद उ0प्र0 परिहन निगम की यात्रा की टिकट
नगद 1150/- रूपये ।

नेपाल निवासी सलीम बिहार में पहुंचाता था चरस
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि नेपाल के वीरगंज निवासी चरस तस्कर सलीम खुद ही बिहार में आकर मोतिहारी (बिहार) बस अड्डे पर चरस पहुंचा देता है, वह अलग-अलग लोगों को अपना नाम भी अलग-अलग बताता है। इस चरस को यह लोग गोरखपुर, लखनऊ के रास्ते जनपद आगरा में एवं इसके आस-पास के जनपदों में छोटी-छोटी मात्रा में इंतजार उपरोक्त के माध्यम से बेंची जाती है। अभियुक्त इंताजार उक्त चरस को काफी कम दाम में खरीदकर इन क्षेत्रों में कई गुना दाम में बेचता हेै, जिससे इसको काफी मुनाफा होता है। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि नेपाल निवासी सलीम अपनी पहचान बदल-बदलकर विभिन्न तरीको से अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करता है।

https://twitter.com/agrapolice/status/1500435574481584131

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : The final match of the All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament will be played between Lucknow Hostel and Jhansi Hostel

आगरालीक्स…लखनऊ हॉस्टल और झांसी हॉस्टल ने ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League Season 12 started, on the first day Afsar Smashers defeated SAC Kaveri Warriors in a tie match

आगरालीक्स…आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 का शुरू, पहले दिन अफसर स्मैशर्स...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Cardiologist Dr. Himanshu Yadav performed a rare intestinal vein angioplasty in Agra

आगरालीक्स…हार्ट की एंजियोप्लास्टी के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्या आंतों...

आगरा

Agra News: Order to stop work of Jal Jeevan Mission due to maximum road cutting…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सबसे ज्यादा सड़कें जल जीवन मिशन के लिए खोदी जा...