Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Agra News: Dead body of Jal Sansthan employee found hanging in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स​क्राइम

Agra News: Dead body of Jal Sansthan employee found hanging in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में फंदे से लटका मिला जल संस्थान के कर्मचारी का शव. सुसाइड नोट मिला….इसे ठहराया खुदकुशी का जिम्मेदार

आगरा में शुक्रवार को जल संस्थान के एक कर्मचारी का शव केदार नगर स्थित पानी की टंकी परिसर में लटका मिला. इसकी जानकारी पर पुलिस और परिजन पहुंच गए. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें एक युवक को जिम्मेदार ठहराया गया है जो कि कर्मचारी की कार लेकर गया था.

ये है पूरा मामला
आगरा के शाहगंज के चंदन नगर में सुनील राकेश रहते थे. सुनील जल संस्थान में कर्मचारी थे और केदार नगर स्थित पानी की टंकी पर तैनात थे. पजिरनों ने बताया​ कि शुक्रवार की सुबह वह ड्यूटी पर निकले थे. दोपहर करीब एक बजे एक अन्य कर्मचारी का बेटा वहां आया तो वह परिसर में बने आपरेटर रूम की ओर गया तो यहां उसने देखा कि कर्मचारी सुनील राकेश का शव रस्सी के बने फंदे से लटका हुआ था. यह देखते ही उसके होश उड़ गए और उसने तुरंत इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सुनील राकेश के परिजन भी वहां आ गए. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा.

सुसाइड नोट मिला
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी कार एक परिचित युवक द्वारा लेकर जाने के बाद नहीं लौटाने के बारे में लिखा है. कार वापस मांगने पर उक्त परिचित युवक द्वारा उसे धमकी दी जा रही थी जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. सुनील राकेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि इसी कारण वह खुदकुशी कर रहा है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट व परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

आगरा

Agra News: Happy Sprouts celebrated its third anniversary with great pomp…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के हैप्पी स्प्राउट्स ने धूमधाम से मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव. नन्हे—मुन्ने बच्चों...

आगरा

Agra News: Havan performed for India’s victory in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भारत की जीत के लिए किया हवन. जगह—जगह एलईडी लगाकर...

आगरा

Agra News: Cultural show on historical heritage Zardozi will be held in Agra on 26th February….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ऐतिहासिक विरासत जऱदोज़ी पर होगा सांस्कृतिक शो. विश्व भर में...

आगरा

Agra News: 100 units of blood donated in the camp of Lions Club Agra Friends Mahan…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 100 यूनिट हुआ रक्तदान. 100 रक्तदान कर्ता को ​चांदी का...

error: Content is protected !!