आगरालीक्स….सोनू निगम आज आगरा में. शहर के एक कार्यक्रम में देंगे लाइव परफॉर्मेंस…
कल हो न हो, चलते—चलते, अग्निपथ जैसी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके मशहूर सिंगर सोनू निगम आज आगरा आ रहे हैं. वह एक निजी कार्यक्रम में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने आ रहे हैं. हालांकि कार्यक्रम निजी होने के कारण वह अपने प्रशंसकों से नहीं मिल सकेंगे. सोनू निगम इससे पहले भी आगरा आ चुके हैं. उन्होंने अपने बेटे और पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार भी किया था.

हाल ही में मिला है पद्मश्री
सिंगर सोनू निगम को हाल ही में पद्मश्री अवार्ड सम्मानित किया गया है. 49 वर्षीय सिंगर का फरीदाबाद में जन्म हुआ था. इनके पिता अगम कुमार निगम आगरा के रहने वाले थे जबकि इनकी मां शोभा निगम गढ़वाल की रहने वाली हैं. सोनू निगम की बहन तीशा निगम भी प्रोफेशनल सिंगर हैं.