Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News : Heliport in Agra, Heli Taxi service start soon #agranews
आगराबिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra News : Heliport in Agra, Heli Taxi service start soon #agranews

आगरालीक्स ….आगरा में हेलीकाप्टर से पर्यटकों के साथ ही अपने रिश्तेदारों को ताजमहल सहित स्मारकों का हवाई दीदार करा सकेंगे। हेलीपोर्ट जल्द शुरू होगा, दूसरे शहरों तक भी हेलीकाप्टर से आ जा सकेंगे। जानें कहां बनाया गया है आगरा हेलीपोर्ट।

आगरा में नौ जनवरी 2019 को कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने आगरा में हेलीपोर्ट सेवा का शिलान्यास किया था। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे और आगरा इनर रिंग रोड के बीच में पांच एकड़ जमीन में हेलीपोर्ट का काम शुरू किया गया। कुछ काम रह गया है, हेलीपोर्ट बन चुका है।
ताजमहल सहित स्मारकों का कर सकेंगे हवाई दर्शन
हेलीपोर्ट सेवा शुरू होने से पर्यटक ताजमहल के साथ ही आगरा किला, फतेहपुर सकीकरी सहित अन्य स्मारकों का हवाई दर्शन कर सकेंगे, हेलीपोर्ट सेवा के माध्यम से आगरा से अन्य पर्यटन शहरों में भी आ जा सकेंगे।
4.95 करोड़ से बना हेलीपोर्ट
आगरा में पांच एकड़ में विकसित किए गए हेलीपोर्ट पर 4.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पर्यटन विभाग ने हेलीपोर्ट सेवा को संचालित करने के लिए 19 लाख रुपये का बजट आवंटित करने की मांग की है। बजट मिलने के बाद हेलीपोर्ट सेवा शुरू कर दी जाएगी।
पीपीपी मॉडल पर संचालित होगी हेलीपोर्ट सेवा
आगरा में हेलीपोर्ट की सेवा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में शुरू होगी। कैबिनेट की बैठक में आगरा के साथ ही मथुरा और प्रयागराज में हेलीपोर्ट सेवा शुरू करने पर मुहर लगा दी गई है। उप निदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत का कहना है कि शासनादेश आते ही हेलीपोर्ट के संचालन के लिए टेंडर जारी किया जाएगा, जिससे जल्द से जल्द हेलीपोर्ट सुविधा शुरू की जा सके।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : MBBS & BDS Exam schedule release #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के  डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस...

बिगलीक्स

Agra News : Heart problem increases in Agra#Agra

आगरालीक्स … आगरा में हार्ट की समस्या बढ़ी है। दिल को खून की...

आगरा

Obituaries of Agra on 7th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 7 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

बिगलीक्स

Agra News : Businessman molested Professor, FIR Lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दवा कारोबारी ने फेसबुक फ्रेंड प्रोफेसर को...