नईदिल्लीलीक्स… सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में ऑपरेशन बुलडोजर पर रोक लगा दी है। दो हफ्ते बाद पर फिर सुनवाई होगी। पूरे देश में बुलडोजर पर रोक से इनकार।
दोनों पक्षों से किया कोर्ट ने जवाब तलब
ऑपरेशन बुलडोजर के खिलाफ लगाई गई याचिका की पैरवी कर रहे सीनियर अधिवक्ता दुष्यंत दुबे ने कहा कि दिल्ली में 731 अवैध कॉलोनियां हैं लेकिन एक इलाके में सिर्फ एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद यथास्थिति कायम रखते हुए दोनों पक्षों से जवाब मांगा है। साथ दो सप्ताह बाद सुनवाई की बात कही है।
देशभर में बुलडोजर कार्रवाई से इनकार
दूसरी ओर जमीयत-उलेमा-ए- हिंद की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने देशभर में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। इससे कोर्ट ने इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बिना बुलडोजर के नहीं हो सकती।