आगरालीक्स… आगरा में कोरोना संक्रमण दर बढ़ी, कमिश्नर की पत्नी, बेटी के साथ ही आंबेडकर विवि के प्रोफेसर और डॉक्टर कोरोना संक्रमित। जानें इस बार क्या हैं लक्षण, इलाज और कितने केस।
आगरा में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। इसके बाद से कोरोना के सैंपल भी बढ़ा दिए गए हैं और नए केस बढ़ने लगे हैं। 27 अप्रैल को कोरोना के 28 मामले सामने आए और एक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गया। आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 59 हो गए हैं।
कमिश्नर की पत्नी, बेटी भी कोरोना संक्रमित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीजों से अन्य लोग संक्रमित हो रहे हैं। कमिश्नर अमित गुप्ता की पत्नी, उनकी आठ साल की बेटी, कमिश्नरी में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना की जांच की गई, इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिल्ली गेट निवासी एक डॉक्टर और उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
विवि के प्रोफेसर भी कोरोना संक्रमित
आंबेडकर विवि के सेठ पदम चंद जैन संस्थान के डीन प्रोफेसर ब्रजेश रावत भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, कई दिन से बुखार आने के बाद कोरोना की जांच कराई थी। कोरोना की पहली लहर में भी डॉ. ब्रजेश रावत कोरोना संक्रमित हुए थे।
इस बार कोरोना के ये हैं लक्षण
कोरोना की चौथी लहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस बार कोरोना संक्रमित होने पर पेट दर्द, बुखार आने के बाद गला खराब हो रहा है। खांसी और कफ नहीं जा रहा है। पांच से छह दिन तक बुखार 100 से अधिक मिल रहा है। इसके बाद लोग जांच करा रहे हैं और कोरोना की पुष्टि हो रही है।
कोरोना संक्रमित मरीजों में दी जा रहीं दवाएं
कोरोना के एक्टिव केस 59 हैं। सभी घर पर इलाज करा रहे हैं। इन्हें एंटीबायोटिक में एजिथ्रोमाइसिन, पैरासीटामोल, आइवरमेक्टिव, मल्टी विटामिन के साथ ही ओआरएस का घोल दिया जा रहा है। फल और पानी का सेवन करने के लिए कहा जा रहा है।