आगरालीक्स… अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की कीमतों में कमी से रौनक बिखर गई है। छूट और उपहार भी मिल रहे हैं। वाहनों की भी बिक्री बढ़ी।
खरीद पर ऑफर औऱ उपहार
अक्षय तृतीया पर कोरोना काल के बाद सराफा बाजार फिर से ग्राहकों का स्वागत करने को तैयार है। ग्राहकों के लिए ऑफर और उपहार दिए जा रहे है।
सहालग के लिए भी खरीदारी
अक्षय तृतीया पर सहालग के लिए भी ज्वेलरी की जमकर खरीदारी हो रही है। दो सप्ताह में चांदी के दाम में 6,500 रुपये प्रति किलो और सोने में 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आने से अक्षय तृतीया के दिन अच्छी बिक्री हो रही है।
करोड़ों का होगा इस बार व्यापार
व्यापारियों द्वारा आगरा में आज कई करोड़ का रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है क्योंकि दो साल से कोरोना के कारण अक्षय तृतीया पर व्यापार प्रभावित हुआ था।
डायमंड ज्वैलरी का क्रेज, नई वैरायटी रही लुभा
सोने की कीमतों में कमी की वजह से ग्राहकों द्वारा दो-दिन पहले भी ज्वैलरी, सोना, डायमंड आदि की बुकिंग भी कराई गई है, जिसे लेने के लिए ग्राहक आ रहे हैं। एमजी रोड स्थित ज्वैलरी के शोरूमों के साथ फुव्वारा, नमक मंडी, राजा की मंडी, सदर बाजार में सोने-चांदी की खरीद करते लोग नजर आए।
दोपहिया वाहनों की खरीदारी भी हुई
अक्षय तृतीया पर वाहनों की बिक्री हुई है। खासकर दोपहिया वाहनों की खरीद पर लोगों का ज्यादा रुझान रहा है। अक्षय तृतीय पर इसकी डिलीवरी भी की जा रही है। आत्माराम ऑटो के अंशुल अग्रवाल ने बताया कि दोपहिया वाहनों की खरीद हुई है। सहालग में चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ेगी। इसकी भी बुकिंग चल रही है।