Ruckus at many places on Eid, stone pelting, arson in Jodhpur, police fired tear gas shells
नईदिल्लीलीक्स… ईद पर आज कई शहरों में बवाल हो गया। जोधपुर में लाउडस्पीकर और झंडे लगाने को लेकर पत्थऱबाजी हुई। अनन्तनाग में सुरक्षाबलों पर पथराव। खरगौन में कर्फ्यू लागू रहा।
पथराव में गाड़ियां भी हुईं झतिग्रस्त
राजस्थान के जोधपुर में ईद की नमाज के लिए लाउडस्पीकर लगाने और परशुराम जयंती के झंडे लगाने को लेकर सोमवार की रात दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। मंगलवार को फिर दोनों पक्षों के बीच पथऱाव के साथ आगजनी हुई। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा
पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया।
सीएम ने बुलाई बैठक, इंटरनेट सेवा बंद
सीएम गहलौत ने बवाल को लेकर आपात मीटिंग भी बुलाई है और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जोधपुर की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
अनन्तनाग में सुरक्षाबलों पर पथराव
अनन्तनाग में आज ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारी बाहर निकल आए लेकिन सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
खरगौन में कर्फ्यू लागू
मध्य प्रदेश के खरगौन में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लागू कर दिया है। त्योहार को लोगों ने घर पर ही मनाया है। कर्फ्यू में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी गई है।