Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Agra News : Fire breaks out in electronic showroom at MG road Agra, Video
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : Fire breaks out in electronic showroom at MG road Agra, Video

आगरालीक्स ….आगरा में एमजी रोड पर इलेक्ट्रोनिक शोरूम में लगी आग, दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। वीडियो के लिए क्लिक करें।

आगरा के एमजी रोड पर अंजना टॉकीज के सामने शुक्रवार को इलेक्ट्रोनिक शोरूम में आग लग गई। सुबह सुबह राहगीरों की नजर शोरूम से निकलते धुएं पर पड़ी, उन्होंने फायर स्टेशन और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में शोरूम से निकल रहा धुआं तेज हो गया।

दमकल कर्मी आग पर काबू के प्रयास में जुटे
एमजी रोड पर एलजी के शोरूम में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए। शोरूम को खुलवाया गया, जिससे शोरूम के जिस हिस्से में आग लगी है उस पर काबू पाया जा सके। दमकल की तीन गाड़ियों सहित दमकल कर्मी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

पास के शोरूम के संचालक भी पहुंचे
एलजी के शोरूम में आग की सूचना पर अंजना टाकीज के सामने स्थित काम्प्लेक्स में संचालित शोरूम के संचालक भी पहुंच गए। आग से उनके शोरूम में नुकसान न हो जाए, इसके लिए बचाव कार्य में जुट गए हैं।
रोड पर ट्रैफिक रुका
सुबह के समय रोड पर ट्रैफिक कम होता है लेकिन एमजी रोड पर शोरूम में आग लगने और दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से ट्रैफिक भी रुक गया है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

26 अप्रैल को एमआई फर्नीचर का शोरूम जलकर हो गया राख
इससे पहले 26 अप्रैल को भगवान टॉकीज के पास सर्विस रोड नगला पदी पर स्थित एमआई फर्नीचर की तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी, कुछ ही देर में एमआई फर्नीचर का शोरूम जलकर स्वाह हो गया था। दमकल कर्मियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया था।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Tractor hit 3 year old Palak, died two day before her birthday#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में चॉकलेट दिलाने की जिद कर रही...

बिगलीक्स

Agra News : City zone divided in two part after three new Police station#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थाने बनने...

आगरा

Obituaries of Agra on 4th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 4 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

बिगलीक्स

World Cancer day 2025 : 70 % Head & Neck cancer in Agra #Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज किसके हैं,...