Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Agra Metro Update: The laying of metro tracks started in Agra…see in pics
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Metro Update: The laying of metro tracks started in Agra…see in pics

आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो का ट्रैक बिछना हुआ शुरू. हेड हार्डेंड रेल ट्रैक से हर पांच मिनट में गुजरेगी मेट्रो. जानिए इस ट्रैक की खासियत और देखें फोटोज

आगरा मेट्रो डिपो परिसर में तेज गति के साथ किया जा रहा है ट्रैक बिछाने का काम
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो डिपो परिसर में ट्रैक बिछाने का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए ट्रैक बिछाने का काम एल एंड टी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया आगरा मेट्रो के लिए हेड हार्डेंड रेल ट्रैक का प्रयोग किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि हेड हार्डेंड रेल पारंपरिक तौर पर प्रयोग की जाने वाले पटरियों से मजबूत होती हैं। इसके साथ ही हेड हार्डेंड रेल ट्रैक की मेंटिनेंस कॉस्ट भी काफी कम होती है। कुमार केशव ने बताया कि आगरा मेट्रो डिपो परिसर में ट्रैक बिछाने का काम जारी है, जल्द ही प्रयोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में ट्रैक बिछाने का कार्य किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि रेलवे की तुलना में मेट्रो प्रणाली में पटरियों पर गाड़ियों का आवागमन अधिक होता है, यहां मेट्रो रेल औसतन पांच मिनट के अंतर पर चलती हैं। श्री कुमार केशव ने कहा कि तेजी से ट्रेन की स्पीड पकड़ने और ब्रेक लगाने की स्थिति में ट्रेन के पहिये और पटरी के बीच अधिक घर्षण होता है। जिसके कारण सामान्य रेल जल्दी घिस जाती है और पटरी टूटने, क्रेक आदि जैसी समस्या आने लगती है, लेकिन हेड हार्डेंड रेल के अधिक मजबूत होने के कारण ऐसी कोई समस्या नहीं आती है।

Image

डिपो परिसर में बैलास्टिड जबकि कॉरिडोर में होगा बैलास्टलैस ट्रैक
यूपीएमआरसी द्वारा आगरा मेट्रो डिपो परिसर में बैलास्टिड ट्रैक बिछाया जा रहा है। बैलास्टिड ट्रैक के लिए समतल भूमि पर गिट्टी एवं कॉन्क्रीट के स्लीपरों पर पटरी बिछाई जाती हैं। वहीं, आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर के मेन रूट पर बैलास्टलैस ट्रैक प्रयोग किया जाएगा। बैलास्टलैस ट्रैक के लिए कॉन्क्रीट बीम पर पटरियों को बिछाया जाता है। इसके साथ ही पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाले ट्रैक की तुलना बैलास्टलैस ट्रैक अधिक मजबूत होता है एवं इसका मेन्टिनेंस भी काफी कम है।

Image

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases due to genital TB #Agra

आगरालीक्स …Agra News : बांझपन का एक बड़ा कारण जननांगों की टीबी...

बिगलीक्स

Agra News : Two Outsourcing employee sack after complaint of taking Rs 2.20 Lakh for Vending zone shops allotment#Agra

आगरालीक्स …आगरा में वेंडिंग जोन की दुकानों को 2.20 लाख रुपये में...

आगरा

Obituaries of Agra on 6th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 6 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

बिगलीक्स

Agra News : Allergic problems increases#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में मौसम में बदलाव और प्रदूषक तत्वों से...