आगरालीक्स…आगरा में पेपर लीक करने वाला कॉलेज का प्रधानाचार्य निकला. इंटर पास है आरोपी. पुलिस को बताया—ऐसे किया था पेपर लीक और कौन—कौन हैं इसमें शामिल…
आगरा की थाना लोहामंउी पुलिस ने भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस को मुखबिर, लोगों से पूछताछ, सर्विलांस, कंट्रोल रूम आदि के माध्यम से पता चला कि अछनेराके हरिचरणलाल महाविद्यालय का प्रधानाचार्य इस मामले में संलिप्त है. पुलिस ने बुधवार को प्रधानाचार्य को अरेस्ट कर लिया. इसका नाम अनेक सिंह बताया गया है और जानकारी में ये भी पता चला कि आरोपी अनेक सिंह इंटर पास है.
पूछताछ में अनेक सिंह ने पेपर लीक के संबंध में बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा हरिचरणलाल महाविद्यालय में मुझे प्रधानाचार्य के पद पर तैनात किया गया है. महाविद्यालय के मालिक अशोक द्वारा अपने कॉलेजों के अलावा भी अन्य कॉलेजों में पेपर भेजा व मंगाया जाता है. इस काम को प्रबंधन समिति के निर्देशानुसार मैंने लीक किया था. प्रबंधन समिति को इसके लिए छात्रों से तभी पैसा ले लेती है, जिसमें से मुझे भी हिस्सा मिलता है. अनेक सिंह ने बताया कि वह पहले से आए पेपर की सील खोलकर फोटो खींचकर अपने कॉलेज के रविशंकर को तथा आगरा कॉलेज के पास कोचिंग चलाने वाले व्यक्ति के पास यह फोटो भेजता हूं, जिसका आगरा कॉलेज में आना जाना है और कॉलेज के कार्यों में भी दखल रखता हे. उसके द्वारा पैसे लेकर पेपर का फोटो व्हाट्सअप आदि के माध्यम से स्टूडेंट को वितरित किया जाता है. उसके बाद वह अपने मोबाइल से फोटो व व्हाट्सअप डिलीट कर देता है. परीक्षार्थियों को पेपर देने के बाद इस काम में लगे सभी लोग एवं परीक्षार्थी अपने—अपने मोबाइल से फोटो डिलीज कर देते हैं. अनेक सिंह ने बताया कि वह प्रबंधन समिति व नियुक्त् अध्यापकों से पेपर सॉल्व कराकर अपने कॉल्ेज में भी परीक्षार्थियों को नकल कराता हूं.