UP News: 142 corona patients found in last 24 hours in UP. CM Yogi reviewed Corona…#agranews
यूपीलीक्स…यूपी में बीते 24 घंटे में मिले 142 कोरोना मरीज. ठीक होने वालों की संख्या अधिक. सीएम योगी ने की कोरोना की समीक्षा…
सीएम योगी ने बुधवार को कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. अधिकारियों ने सीएम को अवगत कराया गया कि 32.15 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 90% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 948 है। इनमें 892 मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. विगत 24 घंटों में 1.34 लाख टेस्ट किए गए जबकि इसी अवधि में 142 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई और 214 रोगी उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए.

बूस्टर डोज में लाएं तेजी
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए. साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी तेज करने पर जोर दिया जाए.