आगरालीक्स…आगरा में आरटीई के तहत स्कूलों में बच्चों के एडमिशन को लेकर कलक्ट्रेट में अभिभावकों का हंगामा. टीम पापा की हुई पुलिस से तड़का भड़की
शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विद्यार्थियों का एडमिशन नहीं लिए जाने पर है पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन के साथ कलेक्ट्री के गेट पर पहुंचे. पूर्व कार्यक्रम भेजने के बावजूद डीएम को ऑफिस में ना पाकर अभिभावक और बच्चे पापा संस्था के साथ कलेक्ट्री के गेट पर ही बैठ गए. आरोप है कि इस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा अभिभावकों से अभद्रता पूर्वक बात की गई. जिला सह संयोजक व कार्यक्रम संयोजक सपना गुप्ता ने पुलिस कर्मियों से उनके अभद्र व्यवहार और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी के द्वारा बच्चों को भिखारी की तरह बिठाये वाली टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि सारा जोर गरीब अभिभावकों पर ही निकलता है. हिम्मत है तो स्कूल वालों को बंद करके दिखाएं पुलिस वाले.

इस मामले में अपर नगर जिला अधिकारी अंजनी कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर इस समस्या को सुलझाने की बात कहते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ टीम पापा की बैठक रखने को कहा. जिस पर दीपक सिंह सरीन ने अपनी सहमति देते हुए उन्हें बताया कि हमारा उद्देश्य प्रशासन से लड़ना नहीं है लेकिन बच्चों का वर्ष हम खराब नहीं होने देंगे. जिला प्रशासन को चाहिए कि किसी भी टकराव वाली स्थिति से बचते हुए अविलंब बच्चों के दाखिले अलोटेड स्कूलों में कराएं. एक हफ्ते में समाधान ना होने पर समस्त अभिभावक दीपक सिंह सरीन के साथ जिलाधिकारी आगरा के निवास के बाहर एमजी रोड पर धरने पर बैठेंगे. बेसिक शिक्षा अधिकारी के आज इलाहाबाद में होने के कारण बैठक आज के स्थान पर कल निर्धारित की गई है, जिला उपाध्यक्ष कृष्णाअंग गौरव ने जानकारी देते हुए बताया की संपूर्ण आगरा में 20 मई से अलग अलग स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे जो आरटीई के तहत एडमिशन ना लिए जाने कि शिकायतों को नोट करेंगे.

आज के इस कार्यक्रम दिलीप बंसल, राखी सिंह, सुमित सक्सेना, शक्ति सिंह राजपूत, जयवीर सिंह, मनोज गोयल, डॉक्टर वेदांत रॉय, प्रियंका, राजकुमारी, राजेश, अमन, अख़लाक़, जुनैद, राशिद, संजय, मोहन, भास्कर, रामु, विनोद, जयंत, भोले ,राजू आदि मौजूद रहे.