Agra News: Gang-raped by kidnapping a teenager in Agra. Police registered a case…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप. पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा. आरोपियों की तलाश में दबिश
आगरा के थाना डौकी में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. दो युवकों के खिलाफा किशोरी को अगवा कर दुराचार करने का मामला है. पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की तलाश को दबिश दे रही है.

दो दिन पुराना है मामला
मामला 16 मई का है. थाना डौकी के एक गांव में रहने वाली किशोरी सोमवार दोपहर को अपने घर से खेत पर गई थी. लेकिन यहां से किशोरी काफी देर तक घर नहीं लौटी. इस पर परिजनों को चिंता हुई तो वो खेत पर पहुंचे लेकिन यहां वह नहीं मिली. परिजनों ने किशोरी की खोजबीन की तो पता चला कि किशोरी वाजिदपुर के पास यमुना नदी के घाट पर अर्ध बेहोश अवस्था में पड़ी है. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे. होश में आने पर किशोरी ने गांव के दो युवकों के खिलाफ बताया कि उन्होंने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरफ ले गए. यहां दो स्थानेां पर उसके साथ दुराचार किया गया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.