आगरालीक्स…आगरा में सर्किल रेट के सर्वे का विरोध. तीन तहसीलों में नहीं हुए बैनामे. रजिस्ट्री दफ्तरों पर पसरा सन्नाटा. आंदोलन का निर्णय
शहर में जमीन, दुकान, मकान व अन्य संपत्तियों के सर्किल रेट जिला प्रशासन बढ़ाने जा रहा है. इसको लेकर सभी तहसीलों में सर्व चल रहा है. उप निबंधक संपत्तियों का सत्यापन में जुटे हैं लेकिन आगरा में तहसीलों के अधिवक्ताओं ने सम्मेलन कर सर्किल रेट के सर्वे का विरोध जताया है. गुरुवार को सदर, किरावली व खेरागढ़ तहसील में बैनामा नहीं हुअए. रजिस्ट्री दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा. सम्मेलन में अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों ने सर्किल रेट बढ़ाने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया और कहा कि जरूरत पड़ी तो अधिवक्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल कर सकते हैं.
पहले दूर हों पुरानी विसंगतियां
इस संबंध में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बहादुर राजपूत ने बताया कि सर्किल को बढ़ाना सही नहीं है. पहले सर्किल रेट की पुरानी विसंगतियों को दूर किया जाए. कई स्थानों पर सर्किल रेट बाजार मूल्य से अधिक हैं. इसके अलावा कृषि भूमि के सर्किल रेट अधिक होने के कारण किसानों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. सम्मेलन में अधिवक्ताओं ने आंदोलन के लिए जन सामान्य से भी सहयोग मांगा है. सम्मेलन में रामकृष्ण दत्त उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, निशांत चतुर्वेदी, बनवारी लाल, मुनकेश गर्ग, जगदीश लवानियां, सुरेश कंसल, रामकुमार रावत, कुमेर सिंह, राहुल कौशल ने विचार व्यक्त किए.