आगरालीक्स…आगरा में मौसम बदल चुका है. तेज हवाओं और बारिश ने मौसम किया सुहाना. आने वाले दिनों में जानिए कैसा रहने वाला है मौसम…
आगरा में दो दिन से मौसम बदल गया है. गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. तेज हवाएं और बारिश के कारण तापमान में लगातार कमी आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि दो दिन पहले तक आगरा का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक था लेकिन दो दिन से मौसम में आए परिवर्तन से लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.

आने वाले दिनों में भी बारिश
आगरा में आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेज हवाओं के साथ बारिश आने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. इसके कारण तापमान में और कमी आने की संभावना है. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसान आने वाले सप्ताह में आगरा का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने की संभावना है.