आगरालीक्स…27 जून को नहीं होगी बैंकों की हड़ताल. मांगों पर आईबीए के आश्वासन के बाद स्थगित की गई हड़ताल. एक जुलाई को होगी बातचीत
27 जून को होने वाली बैंकों की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. निजीकरण, पुरानी पेंशन, सप्ताह में दो दिन के अवकाश समेत कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर जा रहे थे. इसका ऐलान यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस ने किया था लेकिन गुरुवार को सीएलसी द्वारा दिल्ली में सुलह का एक और दौर आयोजित किया गया. बातचीत के बाद आईबीए एक जुलाई 2022 को मांगों पर बातचीत करने के लिए सहमत हुआ. इसलिए 27 जून को होने वाले आंदोलन और हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. आगरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आगरा आफीसर्स एसोशिएसन के डीजीएस पंकज शर्मा ने आगरालीक्स को बताया कि 27 जून को होने वाली बैंक स्ट्राइक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के संयोजक संजीव के बंदलिश ने ये जानकारी दी है.
हड़ताल से तीन दिन रहने लगातार रहती बैंकें बंद
निजीकरण, पुरानी पेंशन, सप्ताह में दो दिन की छुट्टी समेत कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी 27 जूनको हड़ताल कर रहे थे. इससे पहले 25 जून को आखिरी शनिवार और 26 जून को रविवार का अवकाश होने पर भी बैंकें बंद रहेंगे. ऐसे में लगातार तीन दिन तक बैंकें बंद रहने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था.