आगरालीक्स …मुंबई में गिरी चार मंजिला इमारत, कई लोग फंसे, एनडीआरएफ की टीम ने नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।
कुर्ला पूर्व के नाइक नगर, मुंबई में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई, रात में ढहने से लोग बिल्डिंग में फंस गए। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुटी हुई है। एनडीआरएफ के उप कमांडेंट आशीष कुमार का कहना है कि नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बिल्डिंग में कितने लोग फंसे हैं इसका भी पता नहीं है, रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है ।

बीएमसी ने दिया था नोटिस
बताया जा रहा है जो बिल्डिंग ढही है उसमें न रहने के लिए बीएमसी ने नोटिस दिया था, इसी क्षेत्र की चार और बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को नोटिस दिया गया था, इसके बाद भी बिल्डिंग में लोग रह रहे थे। मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे पहुंच गए हैं।