आगरालीक्स …..दर्दनाक, आगरा के परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन यात्रा पर हादसा, नेपाली पिटठू कंडी से खाई में गिरा पांच साल का बच्चा, मौत।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी विजय कुमार गुप्ता का आनलाइन टिकट का काम है। उनके रिश्तेदार ने हरिद्वार में भंडारा आयोजित किया था, वे भंडारे में शामिल होने गए। वहां से केदारनाथ धाम दर्शन का कार्यक्रम बना लिया। विजय गुप्ता, पत्नी ऋतु गुप्ता, बेटी, पांच साल का बेटा शिवा सहित परिवार के छह सदस्यों ने एक जुलाई को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
भीमबली तक घोड़े से पहुंचे
ऋतु गुप्ता और पांच साल का बेटा शिवा घोड़े से गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए आगे बढ़े, परिवार के अन्य सदस्य पैदल चल रहे थे। भीमबली पर परिवार के सदस्यों ने रुकने के लिए कहा था, भीमबली पर पहुंचने पर ऋतु और शिवा घोड़े से उतर गए। यहां से पैदल यात्रा शुरू की, रामबाड़ा में शिवा को पैदल चलने में परेशानी होने लगी। इसी दौरान केदारनाथ धाम से कंडी संचालक नेपाली मजदूर लौट रहा था।
दो हजार रुपये में कंडी में बिठाया
ऋतु ने कंडी संचालक से मोलभाव किया वह दो हजार रुपये में शिवा को पिटठू कंडी से केदारनाथ धाम तक ले जाने के लिए तैयार हो गया। ऋतु और परिवार के सदस्य पैदल चल रही थी और कंडी संचालक शिवा को लेकर आगे बढ़ा।
लिनचोली में हुआ हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरा
पिटठू आगे चला गया, परिवार के सदस्य पीछे रह गए। वे आगे पहुंचे तो पिटठू दिखाई नहीं दिया, उन्होंने तलाश शुरू कर दी। इसी बीच शाम 6.30 बजे लिनचोली में कंडी से बच्चे के नीचे गिरने की सूचना मिली, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 200 मीटर गहरी खाई से बच्चे का शव निकाला। इसी दौरान शिवा के पिता विजय कुमार गुप्ता और मां ऋतु गुप्ता पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त पांच साल के शिवा के रूप में की। बच्चे की मौत से कोहराम मच गया। कोतवाल सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि कंडी संचालक नेपाली मजदूर के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मजदूर की पहचान नहीं हुई है, हुलिया के आधार पर पहचान की जा रही है।