आगरालीक्स…. मूंछे हो तो आगरा के हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह जैसी, परेड के दौरान मूछों की अच्छी केयर करने के लिए एसएसपी ने नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
आगरा में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्च कोटि के टर्नआउट एवं शानदार मूंछों के लिए मुख्य आरक्षी श्री रामवीर सिंह को दो हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।