आगरालीक्स…आगरा में लाल सिंह चड्ढा या रक्षाबंधन. जानिए आगरा में दोनों फिल्मों का पहला शो कैसा रहा और दिन के बाकी शो का भी हाल जानिए. क्या कहना है लेागों का
आगरा में गुरुवार को दो बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन रिलीज हो चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों के रिव्यू अच्छे आ रहे हैं लेकिन आगरा में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन पहले शो के दौरान कोई खास बिजनिस नहीं कर सकी हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों फिल्मों के प्रति लोगों में किसी तरह का उत्साह नजर नहीं आया. हालांकि पहले शो के बाद के अगले शो हाउसफुल रहे हैं. आगरा में दोनों ही फिल्मों को औसत से कुछ बेहतर ही रिस्पांस मिल रहा है. सिनेमा मालिकों का कहना है कि जैसी उम्मीद जता रहे थे, वैसा तो नहीं हुआ, लेकिन दोनों ही फिल्मों को पसंद किया जा रहा है. वहंी मल्टीप्लेक्स में भी दोनों ही फिल्मों के शो अच्छे जा रहे हैं.

सिनेमा संचालकों के अनुसार दोनों ही फिल्मों के लिए आने वाले पांच दिन यानी 15 अगस्त तक अहम हैं. रक्षाबंधन मूवी चूंकी रक्षाबंधन पर्व पर ही लगी है ऐसे में फिलहाल ये लाल सिंह चड्ढा से थोड़ा बेहतर लग रही है लेकिन लाल सिंह चड्ढा भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. लाल सिंह चड्ढा आगरा के करीब चार टॉकीज में एक साथ रिलीज की गई है. वहीं अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी कई टॉकीजों में लगी है लेकिन इस फिल्म का भी पहले शो में कोई खास असर नहीं रहा है. आगरा सिनेमा एग्जीवीटर एसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गर्ग का भी मानना है कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार दोनों फिल्में बेहतर रिर्टन नहीं दे सकी हैं.