आगरालीक्स…. आगरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी की कोठी में घुसे चोर, कारोबारी दंपती सोते रहे, चोर लाखों की ज्वैलरी और कैश ले गए। कारोबारी की बेटी की होनी है शादी।
आगरा की पुरानी विजय नगर कॉलोनी में कपड़ कारोबारी रेशव गुप्ता पत्नी अलका गुप्ता, पिता शैलेंद्र कुमार गुप्ता, मां माया गुप्ता और बच्चों के साथ रहते हैं। संजय प्लेस में कपड़े का शोरूम है, उनकी बेटी की शादी होनी है, इसके लिए घर में तैयारी चल रही है। उनके बच्चे दिल्ली गए हुए थे।

रात में घुसे चोर
रविवार को रेशव गुप्ता के बच्चे दिल्ली गए हुए थे घर में रेशव गुप्ता उनकी पत्नी पत्नी अलका गुप्ता, पिता शैलेंद्र कुमार गुप्ता, मां माया गुप्ता थे। एक कमरे में रेशव गुप्ता और उनकी पत्नी और दूसरे कमरे में शैलेंद्र कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी सो रहीं थी, बच्चे दिल्ली गए हुए थे इसलिए तीसरे कमरे में ताला लगा हुआ था। इसी कमरे में अलमारी में ज्वैलरी और कैश रखा हुआ था।
डायनिंग हॉल से अंदर घुसे और ज्वैलरी व कैश ले गए
कोठी में लगे सीसीटीवी में रात दो बजे चोर घुसते हुए दिखाई दिए, चोरों ने डायनिंग हॉल का ताला तोड़ा, इसके बाद बच्चों के कमरे में गए वहां भी ताला लगा हुआ था उसे तोड़ा और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर ज्वैलरी और कैश ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।