आगरालीक्स… आगरा में एडीए का 20 साल बाद सीमा विस्तार, सीमा विस्तार के लिए तैयार किया गया ड्राफ्ट शासन को भेज दिया गया है। जानें किन क्षेत्रों को जोड़ा गया, क्या क्या होगा।
एडीए में 165 राजस्व ग्राम शामिल हैं। एडीए के अधीन आने वाले राजस्व ग्राम में निर्माण कार्य के लिए अनुमति लेनी होती है। एडीए द्वारा कॉलोनी भी डेवलेप कराई जा रही हैं साथ ही डेवलेपमेंट के अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं। 20 साल से एडीए की सीमा का विस्तार नहीं हुआ है।
155 राजस्व गांव किए जा रहे शामिल
एडीए के सीमा विस्तार में जिले के 165 राजस्व ग्राम को शामिल किया जा रहा है। इसमें किरावली तहसील, खेरागढ़ तहसील, फतेहाबाद तहसील, एत्मादपुर तहसील के गांव शामिल हैं।
एडीए की सीमा में होंगे 350 राजस्व गांव
एडीए में 165 राजस्व गांव हैं और 155 नए गांव शामिल किए जा रहे हैं। कमिश्नर अमित गुप्ता का मीडिया से कहना है शासन को 155 राजस्व गांव शामिल करने के लिए ड्राफ्ट शासन को भेज दिया गया है। इन ग्रामों के एडीए की सीमा में शामिल होने के बाद 350 राजस्व गांव हो जाएंगे।
ये गांव किए जा रहे शामिल
एत्मादपुर तहसील
टूहू, खांडा, अहारन, करगवां, सिरजी, तमाचगढ़, नगला बेल, हसनाबाद, रसूलपुर, मितावली, बैनई
किरावली तहसील
सिरौली, डाबर, पनसाल, छिलोस, डडूकरा, खेड़ा जाट, मई बुजंुर्ग, उन्देरा, नूरपुर, कोरई
खेरागढ़ तहसील
कागारौल, बेरी चाहर, बीसलपुर, जोनाई, हिरोड़ा, तेहरा, सैंया, रजपुरा, विसहरा, मुरकिया, सोंरा, शाहपुर नदीम
फतेहाबाद तहसील
, अजनीरा, बिलोनी, भीकनपुर, गंगौरा, बेहड़ी, इंदौन, पारौली, डौकी, मेवली कला, खुर्द, खंडेर