आगरालीक्स…आगरा के 38 गांवों में चंबल नदी की दहशत. कोटा से 12 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद उफान पर आई चंबल. हाई अलर्ट जारी..स्कूलों को किया बंद. देखें फोटोज
आगरा में चंबल नदी एक बार फिर से उफान पर आ गई है और इसकी दहशत आगरा के 38 गांवों में है. बाढ़ के खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी दिया है और राहत व बचाव कार्यों को शुरू कर दिया है. कोटा से 12 लाख क्यूसेक पानी चंल नदी में छोड़ा गया है जिसके कारण पानी का उफान धौलपुर तक पहुंच गया है जहां वह खतरे के निशान से छह मीटर तक ऊपर है. ऐसे में आगरा में भी संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट है. प्रशासन द्वारा लगातार नदी के जनलस्तर पर नजर रखी जा रही है और नदी के किनारे संचालित स्कूलों को बंद कर दियाग या है.
पिनाहट में आज दोपहर तक नदी का जलस्तर 125 मीटर पहुंच गया है जो कि खनिे को निशान 130 मीटर को रात तक पार कर सकता है. डीएम ने बताया कि प्रधानों से मुनादी कराई जा रही है. ग्रामीणों का सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. प्रशासन ने यहां आठ बाढ़ चौकिंयां बनाई हैं. पिनाहट में चेतावनी स्तर 127 मीटर है.

इन गांवों में सबसे अधिक खतरा
चंबल से आई बाढ़ से 30 से अधिक गांवों में खतरा है. इनमें मंसुखपुरा में रेहा, बरेंडा, तासौड, पिनाहट में क्योरी, करकोली, महगोली, उटसाना, उमरैठा पुरा, बघरैना, बासौनी, जेबरा, कुंवरखेड़ा, सिमराई, गुढ़ा, पुरा ीागवान, खेड़ा राठौर, महुआशाला, गोहरा, रानीपुरा, नंदगंवां, बिठौना, प्यामपुरा, मुकुटपुरा, हतकांथ, नावली, कोरथ, कमोनी, उदयपुर खुर्द आदि हैं.