Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Headlines Today : Read big news of country and world including Agra on just one click
आगराटॉप न्यूज़

Headlines Today : Read big news of country and world including Agra on just one click

आगरालीक्स…आगरा सहित देश दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ एक क्लिक पर. स्पोटर्स से लेकर राजनीति, हाईप्रोफाइल केस से लेकर बड़े आयोजनों की खबरें

आगरा रीजन के फिरोजाबाद में दो दिन हले एक शर्मनाक मामला सामने आया थ. यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. पत्नी ने फोटोज डिलीज करने की बात कही तो उसने मना कर दिया. इस पर पत्नी ने पुलिस स्टेशन में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पति ने फेसबुक पर फोलोवर्स बढ़ाने के लिए पत्नी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. पुलिस आरेपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही हे.

ब्रज के आराध्य श्रीकृष्ण हैं लेकिन यहां जाप राधे का होता है. राधा यानी श्रीकृष्ण की आराध्य शक्ति या कहें कि जिनके नाम जाप मात्र से तीनों लोगों के स्वामी खिंचे चले आते हैं. ऐसी राधा रानी का प्राकट्य उत्सव इस बार रविवार को है. राधा अष्टमी को लेकर बरसाना में भव्य तैयारियां चल रही हैं. यहां हजारों भक्त भी पहुंचने शुरू हो गए हैं तो प्रशासन ने बसों के अतिरिक्त बेड़े भी चलाए हैं.

आगरा में पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को अरेस्ट किया है. महिला ने देवर की मदद से अपनी ही सास की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों को अेस्ट कर लिया है. शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.

एशिया कप में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए ग्रुप मुकाबले को पाक टीम ने 155 रन से जीत लिया है। इसी के साथ यह तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला दर्शकों को देखने को मिलेगा। ये मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 57 गेंद में 78 रन की पारी खेली तो वहीं, फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाए। आखिरी ओवरों में खुशदिल शाह का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने सिर्फ 15 गेंद में 35 रन बना दिए। जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 38 रन पर ऑलआउट हो गई।

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ जडेजा टीम का हिस्सा थे। वहीं, अक्षर पटेल रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर UAE गए हुए थे।

नौसेना को शुक्रवार को अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि शिपयार्ड में करीब डेढ़ घंटे चली कमिशनिंग सेरेमनी में ये एयरक्राफ्ट कैरियर नेवी को सौंपा। साथ ही एक और बड़ा बदलाव हुआ। नेवी को नया नौसेना ध्वज सौंपा गया। इसमें से अंग्रेजों की निशानी क्रॉस का लाल निशान हटा दिया गया है। अब इसमें तिरंगा और अशोक चिह्न है, जिसे PM मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित किया।

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ। इसमें तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया। घटना गाजारघ शहर की है। पिछले महीने भी तालिबान का एक बड़ा नेता मारा गया था। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे ISIS के खुरासान ग्रुप (ISKP) का हाथ है। तालिबान ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

भाजपा नेता की हत्या के मामले में गोवा पुलिस शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सोनाली फोगाट के संत नगर स्थित आवास पर पहुंची। इंस्पेक्टर डेरेन डिकोस्टा की टीम ने पहली मंजिल पर बने कमरों को खंगाला। यहां तीन डायरी व कुछ दस्तावेज मिले। इन सभी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान अलमारी के लॉकर को खोलने का प्रयास भी किया। इस दौरान पड़ोसी नरेश को गवाह बनाया गया।

नेतृत्व परिवर्तन की जोरदार मांग का सामना कर रहे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने शुक्रवार को पार्टी में कई बुनियादी बदलाव करने की घोषणा की। उन्होंने पार्टी में ‘एक परिवार एक टिकट’ का सिद्धांत लागू करने के साथ ही पार्टी के अध्यक्ष के लिए 5-5 साल के दो कार्यकाल दिए जाने का एलान किया। तीसरी बार पद संभालने के लिए पार्टी अध्यक्ष को अगले पांच साल का अवकाश लेना होगा। इस नए परिवर्तन से बादल परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य चुनाव लड़ेगा।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में जेल में बंद उनके शिष्य रहे आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए मामले को आगे बढ़ा दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है। सीबीआई की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय कुमार यादव ने कोर्ट को बताया कि इस केस में बहस के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें दिल्ली से आना है।

Related Articles

आगरा

Agra News: Workshop on Food for Mental Health in Mental Health Carnival, Agra

आगरालीक्स…खाना खाते समय टीवी और मोबाइल से दूर रहेंगे तो भोजन का...

आगरा

Agra News: Special prayers were held in the churches of Agra on Good Friday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थनाएं हुईं. प्रभु ईसा...

आगरा

Agra News: Agra in the grip of severe heat, temperature reaches 42 degree Celsius…#agranews

आगरालीक्स…भीषण गर्मी की चपेट में आगरा, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा....

आगरा

Agra News: An initiative to empower women entrepreneurship, ‘She Will’ organization shared the secret of business success…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अपना नया बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने वाली म​हिलाओं को दी...

error: Content is protected !!