आगरालीक्स…. आगरा के आंबेडकर विवि में डिजिटल मूल्यांकन और ऑनलाइन सत्यापन शुरू हो गया है। इसके पूरी तरह से अमल में आने के बाद लोगों को विवि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
विवि से संबदृध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र मार्कशीट और डिग्री का सत्यापन कराने के लिए परेशान रहते हैं। ऐसे में विवि प्रशासन ने कई बदलाव किए हैं। एक बड़ा बदलाव मूल्यांकन को लेकर किया गया है। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह के अनुसार, अब विवि में डिजिटल मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके बाद मूल्यांकन संबंधी गड़बड़ी पूरी तरह से रुक जाएगी, किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी। कॉपियों को डिजिटली सुरक्षित रखा जाएगा और इसका सत्यापन भी कराया जाएगा।
सत्यापन भी ऑनलाइन
इसी तरह से मार्कशीट और डिग्री का सत्यापन भी ऑनलाइन किया जाएगा। जिससे छात्रों को परेशान न होगा पड़े। प्रोविजनल प्रमाणपत्र भी आनलाइन ही निकाले जा सकेंगे।