नईदिल्लीलीक्स… भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर एक मैच के दौरान गेंद सिर में लगने से बीच मैदान में गिरे। मैदान में ही बुलानी पड़ गई एंबुलेंस।
दलीप ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र से खेल रहे हैं

दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। वेंकटेश अय्यर मध्य क्षेत्र के लिए खेल रहे हैं। एक मैच के दौरान बैटिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर ने सबसे पहले गेंदबाज चिंतन गजा की बॉल छक्का लगाकर अपना खाता खोला।
स्टंप पर मारनी थी गेंद लग गई सिर में
इसकी अगली बॉल पर वेंकटेश ने सीधा शॉट खेला, इस बार गेंदबाज गजा ने बॉल को पकड़ लिया और तेजी से बल्लेबाजी साइड की ओर स्टम्प पर तेज थ्रो किया मगर यह बॉल वेंकटेश की गर्दन पर लग गई।
एंबुलेंस से स्टेचर निकाला लेकिन पैदल ही बाहर गए
वह मैदान पर गिर गए और सभी खिलाड़ी उनकी तरफ भागे। चोट इतनी गंभीर थी कि मैदान में पर ही एम्बुलेंस को बुलाना पड़ा। मैदान के बीचों बीच एम्बुलेंस आई और स्ट्रेचर निकाला गया पर 27 साल के अय्यर ने मैदान से पैदल चलकर बाहर आने का फैसला किया।
बाद में अय्यर फिर से बल्लेबाजी करने आए, लेकिन 14 रन ही बना सके। फील्डिंग के दौरान अय्यर की जगह अशोक मनेरिया को लगाया गया।