आगरालीक्स…जानवरों से प्रेम करोगे तो वो आपके लिए वफादार होंगे. यही जागरूकता लाने के लिए पीएफए ने दी पशुओं पर हो रही क्रूरता से बचाव और उनकी देखरेख की जानकारी
जानवरों से प्रेम करोगे तो वो आपके लिए वफादार होंगे, लेकिन अगर आप उनको दुत्कारोगे, उन्हें मारोगे तो वो भी हिंसक हो जाते हैं. आ बैल मुझे मार…से बचिए और जानवरों के साथ अच्छा व्यवहार रखो. जानवरों के प्रति भी इंसान बनो और इंसानियत दिखाओ. पशुओं के प्रति कुछ इसी तरह की जागरूकता लाने के लिए आज रविवार को संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जानवरों की हितैषी संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल आगरा यानी पीएफए द्वारा कॉसमॉस मॉल में लोगों को पशुओं के प्रति जागरूक कियागया. इसकी अध्यक्षा डॉ. सुरत प्रसाद गुप्ता ने की. इसमें पशुओं पर हो रही क्रूरता से बचाव तथा उनकी देखरेख और इलाज से संबंधित जानकारी व विचारों को लोगों के सामने रखा गया. इस अवसर पर पीएफए के डॉ. दानिश, डॉ. संजीव नेहरू, दीपक कालरा, पुनीता कोहली, पुष्पा गोयल, पुनीत वशिष्ठ, पूर्णिया शर्मा, अंकुर शंकर गौतम, दीप्ति उपाध्याय आदि मौजूद रहे.