नईदिल्लीलीक्स… नईदिल्लीलीक्स…शारीरिक गतिविधि तेजी से करने के दौरान हृद्याघात से मौत के मामले बढ़े हैं। गरबा में युवक की मौत के बाद अब रावण के पात्र की मौत।
अयोध्या में गरबा खेलते में गई युवक की जान
अयोध्या में गरबा खेलते समय बीस साल के युवक की डांडिया खेलते समय मृत्यु हो गई है। घटना शनिवार की है, जहां जौनपुर कॉलोनी निवासी विजय गरबा करते समय गिर गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
फतेहपुर में रावण के पात्र की चली गई जान
इसी प्रकार फतेहपुर के गांव एहर में रामलीला के मंचन के दौरान सीता हरण की लीला के दौरान रावण की भूमिका निभा रहा शख्स पातिराम (60वर्ष) अचानक मंच से गिरा और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होना बताया है।
कई और मामले भी हुए हैं
कुछ दिन पहले इसी प्रकार हनुमान के पात्र की मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के होटल में जिम करते समय कार्डिक अरेस्ट आ गया था, जहां एक महीने मौत से जूझने के बाद एम्स में मौत हो गई। गायक केके की भी संगीत कार्यक्रम के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गई।