Stock market shines, Sensex jumps 900 points, Nifty above 17150
नईदिल्लीलीक्स… हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में शुरुआती सेशन में लगभग 900 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में तेजी से मिले अच्छे संकेत

सेंसेक्स 920.53 अंकों की तेजी के साथ 57,715.93 अंकों पर तो निफ्टी 285 अंकों की तेजी के साथ 17,172 अंकों के लेवर पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार से मंगलवार को अच्छे संकेत मिले। अक्तूबर महीने की शुरुआत अमेरिकी बाजारों ने तेजी के साथ की। इस दौरान, डाऊ जोंस 765 अंक मजबूत होकर 22,941 तो नैस्डैक 240 अंक उछलकर 10,815 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 2.5% की तेजी आई।