नईदिल्लीलीक्स… महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह ट्रक की भिड़ंत से बस धू-धू कर जल गई। मासूम सहित 11 लोग जिंदा जले। 40 घायलों में कई गंभीर हालत में।
यवतमाल से मुंबई जा रही थी बस
चिंतामणि ट्रेवल्स की बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सुबह साढ़े चार बजे नासिक औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास एक तेज गति से आते ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई।
बस की खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। बस में आग लग गई। बस में सवार लोग कुछ संभल पाते लोग आग में जलने लगे, कुछ लोगों ने बस की खिड़िकियां तोड़कर जान बचाई लेकिन 11 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। 48 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्र्धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ शिंदे ने घायलों का इलाज का खर्च उठाने की बात कही है।