आगरालीक्स…आगरा में सुबह—सुबह सर्दी होने लगी है, लेकिन अधिकतर स्कूलों का टाइमिंग 7 बजे ही है. सुबह छह बजे नहाने और तैयार होने में छोटे—छोटे बच्चों को हो रही परेशानी….दीपावली के बाद बदलेगा टाइम
आगरा में सर्दी का अहसास होने लगा है. रात को और सुबह के समय सर्दी होने लगी है. कहने को तो ये गुलाबी मौसम है और लोगों को ये मौसम काफी भा रहा है लेकिन इस मौसम के कारण अगर सबसे अधिक परेशानी किसी को हो रही है तो वो है सुबह—सुबह स्कूल जाने वाले छोटे—छोटे बच्चों को. बता दें कि अभी तक शहर के अधिकतर स्कूलों की टाइमिंग सुबह सात बजे ही है, ऐसे में पेरेंट्स सुबह छह बजे ही बच्चों को तैयार करने में जुट जाते हैं. इन बच्चों को सुबह छह बजे ही स्कूल जाने के लिए नहाना और तैयार होना पड़ रहा है. जिन बच्चों के स्कूल घर से दूर हैं, उन्हें तो पहले ही तैयार होना पड़ता है. वैन भी लेने साढ़े छह बजे तक घर आ जाती हैं.
दीपावली के बाद बदल सकता है टाइम
शीत मौसम होने के कारण दीपावली के बाद शहर के स्कूलों की टाइमिंग बदल सकती है. सुबह सात बजे के स्कूल पहले 8 बजे तक के हो सकते हैं, जिससे की बच्चों को स्कूल आने में कोई परेशानी न हो.