आगरालीक्स….. आगरा में दीपावली पर शॉपिंग के लिए निकले लोगों की कार ट्रैफिक पुलिस उठा कर ले गई, पुलिस ने एमजी रोड पर नो पार्किंग में खड़े 18 वाहनों से जुर्माना भी वसूला, जानें क्या है नियम।

आगरा में दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में बाजारों के साथ ही सड़क पर वाहन खड़े करने से जाम लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने आगरा में 19 से 27 अक्टूबर तक एमजी रोड पर भगवान टॉकीज से स्पीड कलर लैब के बीच सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
18 चालान किए, छह हजार जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन ही 18 वाहनों के चालान किए, कार को सड़क पर खड़ी कर चले गए लोगों का पुलिस ने कुछ देर इंतजार किया। इसके बाद भी नहीं आए तो क्रेन से कार को उठवा लिया, कुछ देर बाद कार मालिक पहुंचे तो उनकी कार जहां उन्होंने खड़ी की थी वहां नहीं था। आस पास के लोगों ने बताया कि यातायात पुलिस अपने साथ ले गई है। इस तरह पुलिस ने छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला।