आगरालीक्स…आगरा में रसगुल्ले को लेकर हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अरेस्ट. पूछताछ में बताया कि किस बात को लेकर हुई थी दूल्हे के भतीजे से लड़ाई…
आगरा के थाना एत्मादपुर में शादी के दौरान बारातघर में रसगुल्ले को लेकर हुई लड़ाई में दूल्हे के भतीजे की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम आरिफ उर्फ टिल्लू है. पूछताछ में उसने बताया कि दूल्हे के भतीजे की हत्या चमचे के नुकीले हैंडल से हुई थी जो कि उसने उसके सीने पर मार दिया था. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है.
ये है मामला
बता दें कि बीते बुधवार को एत्मादपुर के विनायक भवन बारातघर में शादी समारोह था. यहां मोहल्ला शेखान के रहने वाले उस्मान कुरैशी की बेटियां जैनब और शाजिया की शादी थी. खंदौली के व्यापारी मोहल्ला में रहने वाले दूल्हे जावेद और राशिद की बारात यहां आई थी. खाने का कार्यक्रम चल रहा था कि तभी इस दौरान रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया. जो युवक रसगुल्ला दे रहा था उसका बाराती शाहरुख के साथ कहासुनी हो गई. थोड़ी ही देर में यह विवाद झगड़ा और फिर लड़ाई में बदल गया. लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया था. धारदार हथियार से हमले में दूल्हे का भतीजा 20 साल का सनी पुत्र खलील घायल हो गया था और बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आरिफ को अरेस्ट कर लिया. आरोपी आरिफ ने बताया कि सनी ने उसके बेटे को पाइप मारा था जिससे उसकी नाक मेंचोट लग गई थी. इसके बाद उसने सब्जी निकालने वाले चमचे के नुकीले हिस्से को सनी के सनीे में घुसेड़ दिया. इससे सनी के दिल में छेद होने से उसकी मौत हो गई. पुलिस अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है.