आगरालीक्स…सोने की कीमतों में गिरावट. अक्टूबर के पूरे महीने में दो हजार रुपये तक नीचे आए सोने के दाम. चांदी में भी गिरावट
सहालग का सीजन लगभग शुरू हो चुका है. ऐसे में सोने—चांदी के जेवरातों की खरीददारी करने वाले लोगों के लिए यह समय उपयुक्त है. सोने और चांदी के दामों में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार को भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली. इंडियन बुलियर एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 31 अक्टूबर को सोना 201 रुपये सस्ता होकर 50301 रुपये पर आ गया. वहीं चांदी में भी आज गिरावट देखने को मिली. सर्राफा बाजार में चांदी 377 रुपये सस्ती होकर 57,042 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
बता दें कि अक्टूबर माह की शुरुआत में सोना 52 हजार रुपये तक पहुंच गया था लेकिन ये अब फिसलकर 50 हजार रुपये के करीब आ गया है तो वहीं चांदी की बात करें तो अक्टूबर की शुरुआत में चांदी 61 हजार के ऊपर थ्ी जो कि अक्टूबर में ही 4 हजार रुपये से ज्यादा कम हो गई है. हालांकि आने वाले दिनों में सोने—चांदी के दामों में तेजी आने की उम्मीद है. शादियों के सीजन में सोने की डिमांड तेज होती है जिसके कारण इसके दामों में बढ़ोतरी हो सकती है.