आगरालीक्स…. आगरा में देवोत्थानी एकादशी पर कितनी शादी हुई हैं, कोई अनुमान, करोड़ों का कारोबार, हर तरफ जाम। अब शादी के मुहूर्त।

आगरा में देवोत्थान एकादशी पर शुक्रवार को होटल, मैरिज होम, पार्क और सड़कों पर टैंट लगे और शादी हुई। रात को फतेहाबाद रोड सहित प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया। लोग देर रात तक जाम में फंसे रहे।
बड़ी संख्या में हुई शादियां
देवोत्थान एकादशी पर बड़ी संख्या में शादियां हुई हैं, न्यूजपेपरों में 1200 से 1800 शादियां होने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही करोड़ों का कारोबार भी हुआ है। शोरूमों पर लंबी लाइन लगी रही।
नवंबर और दिसंबर में विवाह के मुहूर्त
नवंबर : 24, 25, 27 और 28
दिसम्बर : 02, 07, 08 और 09