आगरालीक्स…मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा. दुल्हन को विदा कर दिल्ली से लौट रही बुलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी. चार की मौत….
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया. दिल्ली से दुल्हन को विदा कर लौट एक बुलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में दुल्हे के पिता और बहनोई सहित चार की मौत हो गई. हादसा यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 87 के पास हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव गांव पहुचें और कोहराम के बीच शवों का अंतिम संस्कार किया गया.
ये है पूरा मामला
थाना राया के गांव जल सिंह में चंद्रपाल रहते हैं. शुक्रवार को इनके बेटे श्यामसुंदर की शादी दिल्ली में रहने वाली प्रेमवती के साथ हुई थी. दुल्हन प्रेमवती की यह दूसरी शादी थी और उसकी पहली शादी से दो बेटियां हुई थीं. बारात में केवल 13 बाराती ही गए थे. विवाह की रस्में पूरी होने के बाद विदाई हुई लेकिन बोलेरो में जगह कम होने पर तीन लोग नोएडा के परी चौक पर उतर गए क्योंकि दुल्हन और उसकी दो बेटियां गाड़ी में बढ़ गए थे. ऐसे में ताऊ का लड़का राजवीर, उसका छोटा भाई लवकुश उतर गए और परी चौक पर बड़ा भाई धर्मेंद्र भी उतर गया.
बताया जाता है कि शुक्रवार और शनिवार की रात को बोलेरो यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 87 के पास पहुंची कि तभी आगे चल रही एक कार का पहिया निकल गया जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में दुल्हे के पिता चंद्रपाल सिंह, दुल्हे का बहनोई विशंभर निवासी किरमासा गोंडा, अलीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां बिचौलिया नरेंद्र निवासी भैंसारा राया को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शनिवार सुबह दुल्हन की बेटी राखी ने भी दम तोड़ दिया. हादसे में दुल्हन प्रेमवती, दुल्हा श्यामसुंदर, बोलेरो चालक हरिराम, दुल्हन की छोटी बेटी प्रियांशी घायल हो गई हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
इधर हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शादी वाले घर में मातम छा गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव गांव लाए गए जहां गमगीन माहौल में सभी का अंतिम संस्कार किया गया. बिचौलिए हरेंद्र के भतीजे ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.