आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार 800 वर्ग फुट में होगा 51 सीढ़ियों वाला मंदिर. अष्ट सखियों संग देंगी दर्शन…रखी गई नींव, भूमि पूूजन हुआ
ब्रज क्षेत्र आगरा के रुनकता में शीघ्र ही राधारानी के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण होगा। 11 हजार 800 वर्ग फुट में बनने जा रहे 51 सीढ़ियों वाले मंदिर में राधारानी सरकार अपनी अष्ट सखियों संग दर्शन देंगी। आगरा में बरसाना का आनंद बरसाने की तैयारियों के साथ साईं की सच्ची सरकार चैरिटेबल ट्रस्ट ने रुनकता स्थित साईंं धाम मंदिर परिसर में राधारानी मंदिर की नींव रखी। गुरुवार को मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग, सुशील अग्रवाल और लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने मंदिर के लिए भूमि पूजन किया। साथ ही परिसर में असहाय एवं दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए एक हॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया।
जितेंद्र चौहान ने बताया कि मंदिर स्थापना के साथ व्यवस्थापक एवं प्रबंधक बाबा देवानंद उन मानसिक दिव्यांग बच्चों, जिन्हें लाइलाज बीमारी है और उनके परिजनों ने त्याग दिया है, उनकी सेवा कर रहे हैं। बाबा देवानंद ने बताया कि परिजनों से परित्याग किये दिव्यांग एवं असहाय बच्चों के लिए अस्पताल बनाने का संकल्प लिया गया है। सभी के सहयोग से इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। सुरेश चंद्र गर्ग ने कहा कि यमुना मैया के अति निकट राधारानी का मंदिर निर्माण होना, सभी आगरावासियों के लिए उत्साह की बात है। धर्म के साथ कर्म का यथार्थ भाव रखकर साईंं की सच्ची सरकार चैरिटेबल ट्रस्ट कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक निर्धन कन्या का विवाह भी कराया गया, जिसे गृहस्थी का सभी सामान देकर विदा किया गया। इस अवसर पर कांता प्रसाद, सुशील अग्रवाल, राहुल बंसल, सुमंत यादव, पवन कुमार अग्रवाल, टीसी अग्रवाल, कुलदीप सिंह, श्रीगोपाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।