आगरालीक्स…ट्रेन में युवती का बैग छूटा. बैग में थे ज्वैलरी, एटीएम कार्ड और कैश. एक सूचना पर युवती को वापस मिल गया बैग…
रविवार को एक यात्री प्रीती जो ट्रेन नम्बर 18238 के S/3 कोच मे यात्रा कर रही थीं. वह मथुरा स्टेशन पर उतर गई थी. उसके बाद उसको पता चला कि उसका बैग ट्रेन में छूट गया है. युवती ने तुरंत ही इसकी सूचना मथुरा स्टेशन पर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य को दी. उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा रोहित शर्मा को सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग को ट्रेन नम्बर 18238 के S/3 कोच से आगरा छावनी स्टेशन पर उतारा गया तथा यात्री को सूचित कर बैग वापस यात्री को लौटा गया.

बैग में कुछ सोने के आभूषण, एटीम कार्ड, पहचान पत्र तथा 3000 रुपये थे. यात्री द्वारा रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया गया है. वाणिज्य स्टाफ द्वारा यात्री को बैग सुपुर्द कर अतिथि देवो भवः का संदेश दिया. यात्री ने अपना खोया हुआ सामान पाकर ख़ुशी महसूस की और रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.