आगरालीक्स… आगरा में ओवरब्रिज से 30 फुट नीचे गिरे बुलट बाइक सवार युवक की मौत के बाद हादसे में घायल हुए ठेकेदार के बेटे की भी मौत, आठ दिन से अस्पताल में चल रहा था इलाज। हादसे में एक की मौके पर ही हो गई थी मौत।

सात नवंबर को किरावली के पुरामना निवासी 23 साल के रोहित इंदौलिया पुत्र विजय सिंह और उसका चचेरा भाई 22 साल का सचिन उर्फ शेखर इंदौलिया बुलट से आगरा कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करने के लिए आए थे। सिकंदरा रेलवे ओवरब्रिज पर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी और बुलट में आमने सामने की टक्कर हुई। हादसे में रोहित की ओवरब्रिज से 30 फुट नीचे सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि सचिन घायल हो गया था।
आठ दिन इलाज के बाद मौत
हादसे में सचिन घायल हो गया था उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। मंगलवार को सचिन की मौत हो गई। सचिन के पिता ठेकेदार हैं। हादसे के बाद से परविार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।