आगरालीक्स…आगरा के नये सीओ ट्रैफिक को व्यापारियों ने बताई जाम व ट्रैफिक की समस्या. छह प्वाइंटों में बताया कि कहां और किस कारण लगता है जाम…
हर माह होने वाली व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में आज पुलिस लाइन सभागार में नवागत सीओ ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने शहर की ट्रैफिक व जाम की समस्याओं से रुबरू होते हुए कहा कि जल्द ही वह अपना प्लान तैयार करके चौराहे पर होने वाले जाम अवैध तरीके से सवारी वाहनों के चौराहे पर खड़े होकर सवारी बैठाने के लिये पूरे चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही बाजारों में होने वाले जाम के लिये भी प्लान तैयार करके संबंधित थानों के प्रभारीयों के साथ बैठक करेंगे. हर संभव व्यापारियों और जनता को राहत देने कार्य करेंगे. आगरा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने उन्हें शहर की ट्रैफिक की समस्याओं को रखते हैं बताया कि

1- रात में ई रिक्शा वाले अपनी हैड लाइट बैटरी की समस्या के चलते बंद कर देते हैं जिससे वाहनों के टकराने का अंदेशा रहता है.
2- जुगाड़ के ओवर लोड माल लादने और पोलूयूशन फैलाने व ओवर सरिया गाडर बाहर निकले होने से दुर्घटना होती रहती है जो सुरक्षा के लिये घातक है बंद करायी जायें.
3- सुल्तान गंज की पुलिया पर लगने वाले जाम से अवगत कराया.
4- घटिया से हरीपरवत होकर देहली गेट जाने वाले लाल बती लाइट 15 सेकेंड तक ग्रीन होती है उसकी अवधि 45 सेकेंड की जायें.
5- चौराहे पर बनी चौकियों पर ड्यूटी के दौरान पुलिस अंदर बैठी रहती है जिससे मनमाने तरीके से सवारी वाहनों से जाम की स्थति बनीं रहती है.
6- सुभाष बाजार चौकी से जोहरीबाजार जाने वाले मार्ग पर लुहार गल्ली कें बारह बनीं अवैध पार्किंग हटाने के लिये कहा गया.
बैठक में शामिल होने वाले व्यापारियों में मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, संजय अरोरा, इब्राहिम गोरी, विकास शिवहरे, मुकेश अग्रवाल, छिंगामल जैन आदि उपस्थित रहे.