आगरालीक्स…. मन में दृढ़ निश्चय हो तो उम्र किसी भी काम में बाधा नहीं हो सकती। यह कहना है 62 वर्षीय गनन खोसला का, मंजिल देखकर अपनी 62 की उम्र भूल जाते हैं। वह लेह से कन्याकुमारी तक की 4000 किमी की यात्रा पर निकले हैं। उद्देश्य लोगों को पर्यावरण को
यात्रा प्रारम्भ करने के नौवें दिन आगरा पहुंचे गनन का सिंधियन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन आगरा चैप्टर ने होटल मुगल में उनका भव्य स्वागत किया। गगन भी 1974 में सिंधिया कॉलेज (ग्वालियर) से पासआउस हैं। गनन ने बताया कि इस यात्रा के लिए वह पूरी तरह हैं। जाहिर कुछ मुश्किलें बी आएंगी। सफर के दौरान मानसून की वजह से ह्यूमिडिटी मिलेगी। जिसका सामना करना करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन मैं अपने दृढ़ निश्चय से इस यात्रा को पूरा करूंगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के जरिए वह अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिर्काड में दर्ज कराना चाहते हैं। आगरा पहुंचने पर गगन का स्वागत सिंधियन ऑल्ड बॉयज एसोसिएशन आगरा चैप्टर के पूर्व विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ किया। इस मौके पर आगरा चैप्टर के प्रर्सीडेंट मनीष बंसल, भरत बंसल, पवन गुप्ता,अर्जुन सारस्वत, अंकुर भार्गव आदि मौजूद थे।
Leave a comment