आगरालीक्स…आगरा आए दो अमेरिकी पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि. दो दिन पहले ताजमहल देखने आए थे, अब जयपुर चले गए. अलर्ट पर आई स्वास्थ्य विभाग की टीम
आगरा में ताजमहल देखने आए दो अमेरिकी पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये दोनो ही पर्यटक दो दिन पहले ताजमहल देखने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों पर्यटकों के ताजमहल पूर्वी गेट पर सैंपल लिए थे. आज दोनों ही पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट आई है जो कि पॉजिटिव निकली है. इधर दोनों अमेरिकी पर्यटक ताजमहल देखने के बाद जयपुर चले गए हैं. कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई है और संपर्क में आए लोगों का ब्योरा जुटा रही है. इनमें से एक पर्यटक की उम्र 23 साल है तो दूसरे पर्यटक की उम्र 60 वर्ष बताई गई है. दोनों ही पर्यटक बनारस से आगरा पहुंचे थे और फिर यहां ताजमहल देखने के बाद जयपुर रवाना हो गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम अमेरिकी पर्यटकों के ठहरने वाले होटल से संपर्क कर रही है और दोनों के संपर्क में आए लोगों की अेस्टिंग की जाएगी.
इससे पहले आगरा में तीन कोरोना पॉजिटिव और मिल चुके हैं. ये तीनों ही लोग विदेश से आए हैं. इनमें से एक चीन से तो एक इंग्लैंड से. इनमें एक कारोबारी भी है. राहत की बात ये है कि इन तीनों के ही संपर्क में आए लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.