आगरालीक्स ….आगरा में युवक के गोली मारी, गोली लगने के बाद युवक एक्टिवा से थाने पहुंच गया, सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस।

आगरा के राधा नगर निवासी अर्जुन चौहान एक्टिवा से थाना एत्माउददौला पहुंचा, उसके गोली लगी हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके शोभा नगर यमुना पार निवासी अरविंद गौतम पर 50 हजार रुपये थे। वह अपने 50 हजार रुपये मांग रहा था लेकिन अरविंद गौतम ने उसे रुपये नहीं दिए।
फोन कर रुपये लेने के लिए बुलाया
अर्जुन चौहान का कहना है कि गुरुवार को अरविंद गौतम ने फोन किया, कहा कि वह अपने रुपये लेने के लिए गोकुल नगर चौराहा फाउंड्री नगर आ जाए। आरोप है कि बताए स्थान पर पहुंचने के बाद अर्जुन चौहान एक्टिवा पर बैठ कर इंतजार कर रहा था इसी दौरान अरविंद गौतम आया और उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर फैक्र्टी में काम कर रहे लोग बाहर निकल आए, उन्हें देख आरोपी अरविंद गौतम भाग खड़ा हुआ। अर्जुन चौहान को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।