Wednesday , 19 February 2025
Home आगरा Agra News: Laptops distributed to children affected by Corona in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Laptops distributed to children affected by Corona in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कोरोना से प्रभावित बच्चों को बांटे गए लैपटॉप. मंत्री ने कहा—कोविड में माता—पिता को खो चुके बच्चों की परवरिश और शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी

“उ0प्र0 मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना“ के अंतर्गत आज शनिवार को कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य , महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा व पुष्टाहार उप्र द्वारा, देवेन्द्र शर्मा, मा0 अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग, निर्मला दीक्षित सदस्य राज्य महिला आयोग व मंडलायुक्त अमित गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थित में मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ऐसे बच्चे जिनके माता/पिता की कोविड-19 से दुखद मृत्यु हुई है तथा जो कक्षा 09 से 12 के छात्र/छात्राएं हैं, को उत्तर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अंतर्गत जनपद आगरा से 50, मैनपुरी से 08, मथुरा से 06 तथा फिरोजाबाद से 07 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों का जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ व बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई, उनकी परवरिश, जिम्मेदारी उठाने वाला कोई नहीं था, ऐसे बच्चों का कोई सहारा नहीं था, हमारी सरकार उनकी सहारा बनी। उन्होंने कन्या सुमंगला, लक्ष्मीबाई योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि निराश्रित सहारा बच्चे ही नहीं, बल्कि बेटियों के लिये भी सरकार ने विभिन्न योजनायें चलाकर बेटियों की चिन्ता की है और उनकी पढ़ाई से शादी तक की चिन्ता सरकार द्वारा की जा रही है।

मंत्री ने उपस्थित सभी मण्डलीय जिला प्रोबेशन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह बेटियों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं की सभी औपचारिकतायें तत्काल प्राथमिकता से पूर्ण करायें, उनसे अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगवायें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये सरकार विभिन्न निजी औद्योगिक संस्थानों से बात कर उन्हें ट्रेनिंग व रोजगार देने की पहल कर रही है, उन्होंने लैपटॉप प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज आईटी का युग है, लैपटॉप एक माध्यम है, यह एक ऐसा सहारा है जिसके द्वारा आप अपने भविष्य की योजनाओं, अपने लक्ष्य जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, यह उस सबका रास्ता दिखाने वाला यंत्र है, यह एक ऐसा साधन है जो 24 घण्टे आपके साथ है, आप इसके द्वारा सकारात्मक व ज्ञान की चीजों को देख सकते हैं, बस इसका गलत उपयोग नहीं करना है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप लैपटॉप के माध्यम से अपने माता-पिता के अधूरे सपने साकार करें, वो आज इस दुनियां में नहीं हैं, लेकिन आपकी प्रगति देखकर वे जरूर खुश होंगे तथा जो लक्ष्य आपने निर्धारित किया है, उस पर निरन्तर चलते रहें, एक दिन सफलता आपको अवश्य मिलेगी, मेरी शुभकामनायें आपके साथ है।

कार्यक्रम में देवेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार व बाल आयोग आपके साथ है, आप लक्ष्य के साथ मन लगाकर व समर्पण के साथ आगे बढ़ें, बच्चों के मुस्कान के लिये हम कार्य कर रहे हैं, आयोग को बच्चों को नशे से बचाने, बाल श्रम पर कड़ाई से रोक लगाने का कार्य किया गया है तथा 2000 से अधिक बच्चों के बाल विवाह आयोग के प्रयासों से रोकने का कार्य किया गया है। आपकी चिन्ता सरकार कर रही है। उन्होंने सभी बच्चों को मंगलमय भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम को निर्मला दीक्षित, सदस्य राज्य महिला आयोग ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 में आपने अपने माता या पिता खोये, कोई अभिभावक नहीं रहा, ऐसे सभी बच्चों की सरकार ने जिम्मेदारी ली, उनके शैक्षिक उन्नयन में रूकावट न हो उसके लिये मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अंतर्गत लैपटॉप वितरण की योजना प्रारम्भ की, जिससे कि पढ़ाई बोझ न बने, लैपटॉप आपके जीवन में संचार क्रान्ति तथा पढ़ाई का अवसर मुहैया करायेगा, आप इसका सदोपयोग करें। उन्होंने उपस्थित बच्चों के भविष्य को सुखद व सुन्दर होने की कामना व्यक्त की।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास श्रुति शुक्ला, महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित, डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन अधिकारी, आगरा मनोज कुमार पुष्कर, मथुरा अनुराग श्याम रस्तोगी, मैनपुरी अजयपाल सिंह, फिरोजाबाद मिथिलेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित मण्डलीय अधिकरगण मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 19th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 19 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Obituaries of Agra on 18th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 18 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Agra News: RSS’s organized a seminar on the tricentenary birth anniversary of ‘Punya Shlok’ Rani Ahilyabai Holkar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रानी अहिल्याबाई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर हुई नाटिका. राष्ट्र...

आगरा

Agra News: DM’s appeal to eligible beneficiaries to make maximum number of family IDs…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में फैमिली आईकार्ड बन रहे हैं. डीएम की अपील पात्र लाभार्थी...