मथुरालीक्स …आगरा की बीटेक की छात्रा की सड़क हादसे में मौत, छात्रा जिम जा रही थी, वाहन की चपेट में आने से मौत।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी बी 58 निवासी 20 साल की शिवानी शुक्ला जीएलए विश्वविद्यालय की बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह वंद्रापुरम मथुरा में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। सोमवार शाम को वह जिम जाने के लिए निकली।
हाईवे पार करते समय हुआ हादसा
जिम जाने के लिए छात्रा को हाईवे पार करना था। वह हाईवे पार कर रही थी, इसी दौरान वाहन की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शिवानी शुक्ला के पिता राजेश शंकर शुक्ला निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी को जानकारी दी। वे रोडवेज में परिचालक हैं।