Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agr News: Police arrested four kidnappers who were running away after abducting a young man from Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agr News: Police arrested four kidnappers who were running away after abducting a young man from Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से युवक का अपहरण कर भाग रहे चार किडनैपर पुलिस ने दबोचे. युवक को राजस्थान बॉर्डर से किया सकुशल बरामद

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र से एक युवक का अपहरण भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने धौलपुर से हाइवे पर दबोच लिया. पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया और अपहरण हुए युवक को भी राजस्थान बॉर्डर से सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बदमाशों की कार को भी जब्त कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये है पूरा मामला
धौलपुर पुलिस को आज सुबह यूपी पुलिस से सूचना मिली कि चार बदमाश एक सफेद रंग की कार में आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक युवक का अपहरण कर भागे हैं और उनकी मूवमेंट धौलपुर की तरफ है. इस सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने तुरंत हाइवे पर मनियां, सदर, निहालगंज, कोतवाली, ट्रैफिक पुलिस, जिला विशेष टीम और क्यूआरटी को अलर्ट कर दिया और आगरा ग्वालियर हाइवे पर सघन नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई.

थोड़ी देर में हाइवे पर जलदाय विभाग चौराहे के पास यातायात प्रभारी को एक सफेद रंग की कार तेज गति से आती दिखाई दी तो इस पर पुलिस ने तुरंत बैरीकेड्स लगाए और कार को रुकवाया. कार में चार लोग सवार थे जिनसे पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने आगरा के एक युवक का अपहरण करना स्वीकार किया.

ये हैं पकड़े गए बदमाशों के नाम
रामेश्वर पुत्र कांशीराम निवासी घटकुण्डा थाना पहाड़गंज , ग्वालियर
रवि धाकड़ पुत्र रामनिवास धाकड़ निवासी हरीपुरा थाना फैलारस जिला मुरैना
राजेश पुत्र जंडेल सिंह निवासी हरीपुरा थाना फैलारस मुरैना
महेंद्र पुत्र चिरौंजी निवासी घटकुण्डा थाना पहाडगंज ​ग्वालियर

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने सिकंदरा में रहने वाले 25 वर्षीय कुलेंद्र बघेल का अपहरण किया था और बाद में यूपी पुलिस के दबाव में तथा पकड़े जाने के डर से उन्होंने धौलपुर के मनियां इलाके में कुलेंद्र को एक चाय की दुकान पर छोड़ दिया था. बदमाशों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की एसओजी, थाना सैंया और थाना सिकंदरा टीम भी गुलाब बाग पहुंच गई. चारों अपहरणकर्ताओं को यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने जब कुलेंद्र की तलाश की तो उसे राजस्थान बार्डर से सकुशल बरामद कर लिा गया है. पुलिस के अनुसार युवक का अपहरण रुपयों के लेन—देन को लेकर किया गया था.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : MBBS & BDS Exam schedule release #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के  डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस...

बिगलीक्स

Agra News : Heart problem increases in Agra#Agra

आगरालीक्स … आगरा में हार्ट की समस्या बढ़ी है। दिल को खून की...

आगरा

Obituaries of Agra on 7th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 7 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

बिगलीक्स

Agra News : Businessman molested Professor, FIR Lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दवा कारोबारी ने फेसबुक फ्रेंड प्रोफेसर को...