आगरालीक्स… हनुमान जयंती पर सोने और की कीमत में मामूली कमी दर्ज की गई। चांदी में तेजी का रुख रहा। वायदा बाजार में भी तेजी का रुख बरकरार रहा। जानें आज के रेट
सर्राफा बाजार में सोने में मामूली कमी
सर्राफा बाजार में हनुमान जयंती पर दिन की शुरुआत सोने की कीमतों में कमी के साथ शुरुआत हुई। 999 शुद्धता का दस ग्राम सोना 60,575 रुपये प्रति दस ग्राम पर था, जबकि कल सोना 60,781 रुपये पर था।
चांदी की कीमत में तेजी का रुख रहा
999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 73,965 पर थी। चांदी के भाव आज बढ़ हैं, जबकि 73, 834 रुपये पर थी।
वायदा बाजार में तेजी का रुख कायम
वायदा बाजार में दोनों मूल्यवान धातुओं में तेजी का रुख रहा। दस ग्राम सोना 6,752 रुपये पर था, जबकि चांदी 74,672 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी।
ज्वैलरी के छह अप्रैल 2023 के रेट
फाइन गोल्ड 999 6058 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5912 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 5391 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4907 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3907 रुपये प्रति ग्राम
नोट-ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त रहेगा।