नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी ने कहा है कि हनुमान जी के गुण भाजपा को प्रेरणा देते हैं। हनुमान जी की तरह भाजपा ने अपने लिए कुछ नहीं किया।
हनुमान जी को शक्तियों का कराया था आभास
पीएम मोदी भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी अपार शक्तियों का आभास कर चुका है, जिस तरह हनुमानजी को उनकी शक्ति याद दिलाई गई थी, उसी तरह 2014 के बाद देश को उसकी शक्ति याद दिलाई गई। हनुमानजी ने अपने लिए कभी कुछ नहीं किया। इसी तरह भाजपा ने जो किया, वो देश के लिए किया
नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया
इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया। सभी बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बधाइयां दी हैं।