Agra News: Youth dies after being hit by goods train at Firozabad railway station…#firozabadnews
आगरालीक्स…ट्रेन से उतरते ही आई मौत. स्टेशन पर प्लेटफार्म की जगह ट्रैक पर उतरा युवक, मालगाड़ी ने लिया चपेट में
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक युवक गलत ट्रैक पर उतर गया जिससे टूंडला की ओर से आ रही मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई. वह राजस्थान के चुरू का रहने वाला था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे.

रात 12 बजे की घटना
घटना रात 12 बजे करीब फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन की है. कानपुर से दिल्ली जा रही भिवानी एक्सप्रेस रात को यहां स्टेशन पर आकर रुकी. ट्रेन में सवार 35 वर्षीय युवक ट्रेन से डाउन ट्रैक की ओर उतर गया लेकिन इसी दौरान टूंडला से तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी ने कपड़ों की तलाशी ली जिसमें मृतक की जेब से कागजात मिले जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त अंकुश पुत्र धर्मेंद्र निवासी चांदमौरी जिला चुरू हुई. जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.